अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 99.9% व 99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम ₹2600-₹2600 बढ़कर ₹1,24,400/10 ग्राम और ₹1,23,800/10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी के दाम भी ₹6,700 बढ़कर ₹1,51,700/किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। वैश्विक बाज़ार में भी सोना 1.95% बढ़कर $4,029.53/औंस पर आ गया है। स्पॉट सिल्वर भी बढ़कर $48.40/औंस हो गया है।