सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में कहा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की रणनीति शतरंज खेलने जैसी थी। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता था कि दुश्मन क्या कदम उठाने वाला है और हम क्या करने वाले हैं।" उन्होंने कहा, "कहीं हम उन्हें शह और मात दे रहे थे, तो कहीं...जान जोखिम में डालकर भी आगे बढ़ रहे थे।"