एनडीए, सीडीएस या एएफसीएटी जैसी परीक्षाएं पास करने या एनसीसी (स्पेशल एंट्री) के ज़रिए भारतीय वायुसेना में पायलट बना जा सकता है। फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होने वाले चयनित उम्मीदवार को पायलट की ट्रेनिंग मिलती है। फ्लाइंग ऑफिसर्स की सैलरी ₹56,100-₹1,77,500 होती है। उन्हें सैन्य सेवा वेतन, परिवहन भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, एचआरए जैसे अन्य भत्ते भी मिलते हैं।