हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने ड्रैंडफ और बालों को झड़ने से रोकने के लिए आसान हैक बताया है। उन्होंने कहा, "शैम्पू में कॉफी मिलाकर हफ्ते में एक बार इससे बाल धोए। इससे बालों का गिरना और ड्रैंडफ कम हो जाएगा।" उन्होंने बाल धोने के 4 स्टेप्स (बाल गीला करें, तेल लगाएं, 5 मिनट छोड़ें और शैम्पू से धोएं) भी बताए।